Dussehra: Vijayadashmi worship time | ये है विजयादशमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त | Boldsky

2018-10-18 25

Dusshera is celebrated on the 10th day of Shukla Paksh in the month of Ashwin. On this day, Shri Ram killed Ravan that is why it is also called Vijaya Dashami (victorious day). Traditionally the effigies of Ravan, his brother Kumbhkaran and son Meghanath are filled with crackers and burnt. On this day citing the bird Neelkanth is of great importance. It is supposed to be personified form of Shivji. Dusshera puja is performed by both men and women.

#Dussehra #Vijayadashmi #DussehraShubhMuhurat


आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दशहरा पर्व। यह कल (19 अक्टूबर) मनाया जाएगा। भगवान राम के रावण का वध करने और असत्य पर सत्य की विजय के खुशी में इस पर्व को मनाया जाता है। इस दिन जगह जगह रावण दहन किया जाता है। कहा जाता है कि रावण के पुतले को जला हर इंसान अपने अंदर के अंहकार, क्रोध का नाश करता है। इस दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया जाता है। आइए जानतें हैं इसका शुभ मुहूर्त।